11-Jan.-2025 : आई.टी.आई. दीघा में कैपस ड्राईव में भाग लेने हेतु सुचना। January 11, 2025January 11, 2025 KD ITI अतिआवश्यक सूचना वर्ष 2024 में आई. टी. आई. पास हो चुके सभी प्रशिक्षणार्थियों को यह सूचना दिया जाता है कि बोर्ड के निर्देशानुसार आई.टी.आई. दीघा, पटना में 16 जनवरी 2025 को कैंपस ड्राईव में भाग लेना अनिवार्य है। आदेशानुसार प्राचार्य।